-तीन मार्च को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित -2009 में बालूघाट से हुआ था अपहरण-रविवार को मां की भी हो गयी मौत-पोस्टल विभाग में कार्यरत थे वीरेंद्र सिंह वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पांच साल पूर्व अपहृत हुए शिवेंदु मामले में गुरुवार को पटना मेंं मानवाधिकार आयोग के समक्ष सुनवाई की गयी. आयोग के समक्ष नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह उपस्थित हुए. आयोग ने पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई से अवगत होकर उसे बरामद करने का निर्देश दिया. साथ ही तीन मार्च को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है. जानकारी के अनुसार, पोस्टल विभाग में कार्यरत वीरेंद्र कुमार सिंह बालूघाट मोहल्ले में रहते थे. 2009 में ही उन्होंने अपने पुत्र शिवेंदु के अपहरण की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी थी. इस मामले में दो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. घटना के कुछ दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी थी. पुलिस की छानबीन में आरोपित किये गये अभियुक्तों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया था. इधर, रविवार को शिवेंदु की मां मालती देवी का भी देहांत हो गया. पांच साल के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने मानवाधिकार आयोग में गुहार लगायी थी. आयोग ने 26 फरवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित कर पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिवेंदु अपहरण कांड की मानवाधिकार आयोग में सुनवाई
-तीन मार्च को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित -2009 में बालूघाट से हुआ था अपहरण-रविवार को मां की भी हो गयी मौत-पोस्टल विभाग में कार्यरत थे वीरेंद्र सिंह वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पांच साल पूर्व अपहृत हुए शिवेंदु मामले में गुरुवार को पटना मेंं मानवाधिकार आयोग के समक्ष सुनवाई की गयी. आयोग के समक्ष नगर डीएसपी अनिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement