मुजफ्फरपुर: लगता है जल निकासी व सफाई को लेकर जनता को निगम से गुहार लगाने की बजाय जनहित याचिका दायर करने में ही भलाई है. कमल कुमार सिंह लेन में समस्या को लेकर हाईकोर्ट की टिप्पणी व आनन-फानन में निगम की कार्रवाई से तो यही लगता है.
इसी से प्रेरित होकर बालूघाट ब्रह्नास्थान के लोग भी जल जमाव व निकासी को लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं. यहां पिछले आठ साल से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. सड़क पर साल भर एक फिट पानी करीब दो मीटर लंबाई में जमा रहता है.
इस सड़क से रोज हजारों लोगों का आना-जाना होता है. आठ साल के दौरान लोगों ने समस्या से मुक्ति के लिये निगम को दर्जनों बार आवेदन दिया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. किसी जनप्रतिनिधि ने भी कोई ठोस पहल नहीं की है. ऐसे में लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं.