23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप

– चंद्र मोहन शर्मा ने ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज करायी शिकायत ,छानबीन में जुटी पुलिस – दूसरे पक्ष ने भी दिया आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा निवासी चंद्र मोहन शर्मा ने डॉ पीयूष व डॉ विनायक गौतम सहित कई अन्य पर नशे में धुत होकर मारपीट कर गाली- गलौज करने […]

– चंद्र मोहन शर्मा ने ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज करायी शिकायत ,छानबीन में जुटी पुलिस – दूसरे पक्ष ने भी दिया आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा निवासी चंद्र मोहन शर्मा ने डॉ पीयूष व डॉ विनायक गौतम सहित कई अन्य पर नशे में धुत होकर मारपीट कर गाली- गलौज करने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि पत्नी, बेटा व बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है. उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. डॉ पीयूष ने भी आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन का कहना है कि दोनों ओर से आये आवेदन की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जानकारी के अनुसार, चंद्र मोहन शर्मा का जूरन छपरा मेन रोड में ही मकान है. उनका कहना है कि उनके मकान में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मदनानी गली निवासी संजय कुमार किरायेदार है. उसमें क्लिनिक चलता है, जिसमें रोड नंबर तीन में रहने वाले डॉ पीयूष प्रैक्टिस करते है. मंगलवार की शाम डा पीयूष शहर किनारे लगे ठेला वालों के साथ गाली-गलौज कर देख लेने की धमकी दी. देर रात एक बजे के आसपास वह वे फिर से उनके घर पर आ धमके. उनके साथ डा विनायक गौतम भी थे. वे मिठनपुरा रोड में रहते हैं. सभी लोग नशे में धुत थे. उनके साथ चार अन्य भी थे. सभी के हाथ में पिस्तौल था. उनके घर में घुस कर मारपीट की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें