18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्चाधारियों को जमीन पर मिले कब्जा

फोटो माधव 25 नंबर – भाकपा माले का धरना-प्रदर्शन- पांच सदस्यीय टीम ने डीएम को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरदेवगन पंचायत के भूदान व अन्य पर्चाधारियों को जमीन दखल कब्जा की गारंटी, भूमिहीनों व गरीबों को आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन, पर्चा गारंटी आदि मांगों को लेकर भाकपा माले देवगन पंचायत कमेटी ने बुधवार को समाहरणालय […]

फोटो माधव 25 नंबर – भाकपा माले का धरना-प्रदर्शन- पांच सदस्यीय टीम ने डीएम को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरदेवगन पंचायत के भूदान व अन्य पर्चाधारियों को जमीन दखल कब्जा की गारंटी, भूमिहीनों व गरीबों को आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन, पर्चा गारंटी आदि मांगों को लेकर भाकपा माले देवगन पंचायत कमेटी ने बुधवार को समाहरणालय में धरना प्रदर्शन किया. बाद में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें शीघ्र देवगन पंचायत के 35 भूमिहीनों को शिविर लगाकर दखल कब्जा दिलाने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान बोचहां प्रखंड कमेटी सदस्य बब्लू कुमार ने कहा कि ऑपरेशन बसेरा व दखल-दहानी सरकारी अराजकता की शिकार हो गयी है. बार-बार घोषणा के बावजूद पंचायतों में शिविर नहीं लगा. इस लापरवाही को लेकर जबतक डीएम से लेकर राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं होगी, तबतक भूमिहीनों को आवास के लिए न जमीन मिलेगी और न ही पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा मिलेगा. माले नेता सूरज कुमार सिंह ने कहा कि अगर राज्य सरकार इस सवाल से पीछे हटती है तो सरकार को इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा. उन्होंने बताया कि देवगन पंचायत में भगत साह, लुखिया देवी, आनंदी चमार, खेलावन दुसाध, बच्चन धानुख, हरिहर चमार, अमात, विशेश्वर अमात, गोपी साह सहित दर्जनों को जमीन दी गयी लेकिन आज तक इन्हें जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया गया. धरना को संबोधित करने वालों में राम बालक सहनी, विंदेश्वर साह, अनिल कुमार, सकल ठाकुर, परशुराम पाठक, अजय कुमार साह, रौशन मंडल, परमेश्वर मंडल, सुनील पासवान आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें