गायघाट. प्रखंड क्षेत्र के शिवदाहां गांव में चिकेन पॉक्स से प्रभावित करीब तीन दर्जन लोगों की खबर समाचार पत्रों में छपने के बाद बुधवार को जिला मुख्यालय से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडि़त लोगों की जांच की. जिले से आये डॉ दिनेश्वर सिंह व डॉ राजेश कुमार ने मरीजों को के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाएं दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मालूम हो कि इन दिनों क्षेत्र में चिकेन पॉक्स तेजी से फैल रहा है. शिवदाहा गांव में ही करीब तीन दर्जन से अधिक लोग पीडि़त हैं . इसमें बच्चों के साथ-साथ बुर्जुग भी प्रभावित हैं. पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधीर कुमार ने चिकेन पॉक्स के फैलाव की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजी थी. इसके बाद जिला मुख्यालय से डॉक्टरों की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर चिकन पॉक्स से प्रभावित मरीजों का इलाज किया.जीवन जीने की कला सिखाती है श्रीमद्भागवत कथा गायघाट. कलियुग में श्रीमद्भागवत कल्पवृक्ष है. मनुष्य जो कामना लेकर भागवत के निकट आता है उसकी मनौती पूर्ण होती है. श्रीमद्भागवत जीवन जीने की कला सिखाती है और बताती है कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. उक्त बातें बाल व्यास ओम प्रकाश शास्त्री ने केवटसा ब्रह्म स्थान पर भागवत ज्ञान कथा महायज्ञ में प्रवचन के दौरान कही. बाल व्यास ने कहा कि श्रृंगी ऋषि ने जब राजा परीक्षित को शाप दिया तो शाप से मुक्ति के लिए राजा परीक्षित श्री शुकदेव जी से भागवत कथा का श्रवण किया. क्योंकि भागवत कथा मृत्यु को सुधारती है. इसलिए मनुष्य को अपना जीवन प्रभु के चरणों में समर्पित कर सत्कर्म करना चाहिए. संगीतमय कथा में अनुज झा, गणपति झा, पं रामबरण, पं रामविनोद आदि वाद्य यंत्र पर बाल व्यास को सहयोग कर रहे हैं.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया चिकन पॉक्स मरीजों की जांच
गायघाट. प्रखंड क्षेत्र के शिवदाहां गांव में चिकेन पॉक्स से प्रभावित करीब तीन दर्जन लोगों की खबर समाचार पत्रों में छपने के बाद बुधवार को जिला मुख्यालय से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडि़त लोगों की जांच की. जिले से आये डॉ दिनेश्वर सिंह व डॉ राजेश कुमार ने मरीजों को के स्वास्थ्य की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement