हर हाल में 16 मार्च तक ही भुगतान होना है. मार्च क्लोजिंग के बाद सरकार को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जाना है. इसके बाद अगले वित्तीय वर्ष में राशि आवंटन किया जायेगा. भुगतान नहीं होने के कारण कई विभागों के करोड़ों की राशि सरेंडर होने की बात कही जा रही है. इस स्थिति में अगले वित्तीय वर्ष में भी विकास कार्य प्रभावित हो सकता है.
Advertisement
ट्रेजरी में चेकबुक खत्म करोड़ों का भुगतान अटका
मुजफ्फरपुर: जिला कोषागार में चेक बुक फरवरी के पहले हफ्ते से ही खत्म हो गया है. चेक के अभाव विभागों का भुगतान नहीं हो रहा है. खास कर सांसद, विधायक फंड से होने वाले कार्य अधिक प्रभावित हो रहा है. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन, लघु सिंचाई सहित दर्जन भर ऐसे […]
मुजफ्फरपुर: जिला कोषागार में चेक बुक फरवरी के पहले हफ्ते से ही खत्म हो गया है. चेक के अभाव विभागों का भुगतान नहीं हो रहा है. खास कर सांसद, विधायक फंड से होने वाले कार्य अधिक प्रभावित हो रहा है. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन, लघु सिंचाई सहित दर्जन भर ऐसे विभाग है, जिसमें चेक उपलब्ध नहीं है. इन विभागों के लेखा अधिकारी प्रति दिन जिला कोषागार का चक्कर लगा रहे है. इधर विभाग से जुड़े संवेदक का भुगतान लंबित है. विभागीय कार्य कराने में भी परेशानी आ रही है.
बताया जाता है कि राशि रहने के बाद भी संवेदकों का करोड़ों का भुगतान लंबित है. कराये गये कार्यो का भुगतान समय पर नहीं होने से उन्हें काम करने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर बाढ़ से बचाव के लिए बांधों की मरम्मती व अन्य बचाव कार्य भी भुगतान नहीं होने से प्रभावित है. सरकार के आदेश पर एक तरफ लंबित कार्यो को पूरा करने के लिए दवाब दिया जा रहा है. आवंटित राशि को मार्च क्लोजिंग से पहले विकास कार्य पर खर्च करना है.
कई कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि पंद्रह दिनों से चेक का अभाव है. इस कारण भुगतान में परेशानी आ रही है.
विनोद कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग
चेकबुक की कमी है. दो से तीन दिनों में चेक बुक आने के बाद संबंधित सभी विभाग को चेक बुक उपलब्ध करा दिया जायेगा.
देवानंद शर्मा, जिला कोषागार पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement