पुतला दहन में परिमल, नानटुन पासवान, सुनील कुमार राम, मुकेश बैठा, धर्मेद्र पासवान, दिनेश बैठा, महेश मांझी, प्रयाग उराव, हरेंद्र राम, धीरेंद्र राव, मनटुन राम, विकास राम, शंभु राम, सुभाष अंबेडकर, दिनेश राम, गोपाल राम, राजेश पासवान, संजीव पासवान, राजू यादव, सोमनाथ झा व अधिवक्ता राजा राम राय मुख्य तौर पर मौजूद थे.
दूसरी तरफ, भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार के पुतले का अर्थी जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी व मणिभूषण राम ने किया. मणिभूषण ने कहा, लालू व नीतीश कुमार खुद को महादलितों का हितैषी बताते नहीं थकते. वहीं एक महादलित को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा दिया. मौके पर हरिकिशोर बैठा, चंदेश्वर राम, अमित राज, अजय पासवान, शंकर राय, बुधन पासवान, नरेश पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.