दीपक 55- छात्रावास ने निकाला गया दलित स्वाभिमान मार्च- छात्रों ने कहा, जीतन राम मांझी को इस्तीफा देने के लिए किया गया मजबूरमुजफ्फरपुर : ठक्करबप्पा कल्याण छात्रावास के छात्रों ने शनिवार को कलमबाग चौक से दलित स्वाभिमान मार्च का आयोजन किया. अधिवक्ता पे्रम कुमार पासवान के नेतृत्व में आयोजित मार्च ठक्करबापा चौक होते हुए कलमबाग चौक पहुंचा. यहां छात्रों ने नीतीश कुमार, रमई राम, उदयनारायण चौधरी व श्याम रजक का पुतला दहन किया. छात्राओं ने कहा कि इन नेताओं ने महादलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया है. इन दलित विचारों के नेताओं का संपूर्ण दलित समाज बहिष्कार करती है. छात्र इस मुद्दे को लेकर पूरे बिहार में 22 फरवरी तक इन नेताओं का पुतला दहन करेंगे. पुतला दहन में परिमल, नानटुन पासवान, सुनील कुमार राम, मुकेश बैठा, धर्मेंद्र पासवान, दिनेश बैठा, महेश मांझी, प्रयाग उराव, हरेंद्र राम, धीरेंद्र राव, मनटुन राम, विकास राम, शंभु राम, सुभाष अंबेडकर, दिनेश राम, गोपाल राम, राजेश पासवान, संजीव पासवान, राजू यादव, सोमनाथ झा व अधिवक्ता राजा राम राय मुख्य तौर पर मौजूद थे.
Advertisement
ठक्कर बप्पा के छात्रों ने जलाया जदयू नेताओं का पुतला
दीपक 55- छात्रावास ने निकाला गया दलित स्वाभिमान मार्च- छात्रों ने कहा, जीतन राम मांझी को इस्तीफा देने के लिए किया गया मजबूरमुजफ्फरपुर : ठक्करबप्पा कल्याण छात्रावास के छात्रों ने शनिवार को कलमबाग चौक से दलित स्वाभिमान मार्च का आयोजन किया. अधिवक्ता पे्रम कुमार पासवान के नेतृत्व में आयोजित मार्च ठक्करबापा चौक होते हुए कलमबाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement