Advertisement
जीतन राम मांझी के इस्तीफे की खबर मिलते ही बंटने लगी मिठाई
मुजफ्फरपुर : राजधानी में शुक्रवार को चल रहे सत्ता संग्राम में दोपहर तक के संस्पेंस के बाद जैसे ही शाम चार बजे मालूम चला कि जदयू विधायक दल के नेता नीतीश कुमार को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. इसके बाद सुनसान दिख रहे इमली चट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में अचानक रौनक […]
मुजफ्फरपुर : राजधानी में शुक्रवार को चल रहे सत्ता संग्राम में दोपहर तक के संस्पेंस के बाद जैसे ही शाम चार बजे मालूम चला कि जदयू विधायक दल के नेता नीतीश कुमार को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. इसके बाद सुनसान दिख रहे इमली चट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में अचानक रौनक आ गया.
एक – एक कर नेता व कार्याकर्ताओं का जुटान होने लगा. एक दूसरे को गुंलाल लगाने,लड्ड खिलाने प पटाखा फोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात चलता रहा. हर कार्यकर्ता के जुबान पर एक बात, लोक तंत्र का जीत, भाजपा की हुई हार. पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष गणोश भारती के अध्यक्षता में बैठक हुई.नीतीश कुमार के दुबारा सीएम बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विधायकों के एकजुटता से लोक तंत्र की जीत है.
बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है. महानगर अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद ने जिला परिषद स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मांझी के इस्तीफा से साबित हो गया है कि सब कुछ भाजपा के इशारे पर हो रहा था.
इसी तरह पार्टी के अन्य नेताओं से इसे बड़ी जीत बताते हुए कहा कि राज्य फिर से विकास के पथ पर तेजी आगे की ओर बढ़ेगा. नीतीश कुमार के दुबारा सीएम के कमान संभालने पर खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व सांसद अजरुन राय, भूषण झा, इसराइल मंसूरी, रामाशंकर सिंह, महेद्र मधुप , शिशिर कुमार नीरज, सुरेश गुप्ता,सुबोध कुमार सिंह, परशुराम मिश्र, अखिलेश सिंह, पंकज किशोर पप्पू, मुख्तार ताबिश, बच्च पटेल, विश्वजीत कुमार, गणोश पटेल, गरीब नाथ राय, श्याम कल्याण पासवान, सुधा चौधरी, गायत्री पटेल, जानकी श्री वास्तव, इरफान दिलकश, तेजनरायण सहनी, अनिल राम, शैलैश कुमार शैलू, कृष्णदेव मेहता, पिंकी शाही, रमेश विप्लवी, भगवान लाल महतो, प्रिशुं मोदी, सुनील पाडेंय, मो सज्जाद राजू महतो, किशोर कुमार, विशाल मोदी, रामाकांत राय, संजय केजड़ी वाल, रेयाज अंसारी, अब्दुल माजिद , अजय राम, सौरव कुमार साहेब, विनोद गुप्ता, दिनेश साह, अमित प्रकाश श्री वास्तव, डॉ रविश्ंकर चैनपुरी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement