17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

875 छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि आवंटित

– पिछले दो वर्षों से लटकी थी राशि संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. छात्राओं में प्रोत्साहन राशि वितरित करने के लिए शिक्षा विभाग से योजना एवं लेखा शाखा को 87 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किया गया है. डीपीओ लेखा एवं योजना कैलाश […]

– पिछले दो वर्षों से लटकी थी राशि संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. छात्राओं में प्रोत्साहन राशि वितरित करने के लिए शिक्षा विभाग से योजना एवं लेखा शाखा को 87 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किया गया है. डीपीओ लेखा एवं योजना कैलाश कुमारी ने बताया कि आवंटित राशि वर्ष 2013 की है. उस वक्त राशि आवंटित नहीं होने से उक्त वर्ष में उत्तीर्ण छात्राएं प्रोत्साहन राशि से वंचित हो गयी थीं. पूर्ववर्ती वर्षों के कुल 875 बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसमें सामान्य कोटि में 514 व पिछड़ा वर्ग (बीसी-टू) कोटि में 361 बालिकाओं की सूची है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को उक्त राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है. डीपीओ लेखा एवं योजना ने बताया कि राशि वितरण करने को लेकर सभी विद्यालयों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही प्री रिसीट की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें