मुजफ्फरपुर: तिरहुत रेंज में तैनात 94 बैच के दो दर्जन से अधिक दारोगा को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी जायेगी. बुधवार को डीआइजी अमृत राज की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक बुलायी गयी.
बताया जाता है कि 94 बैच के दारोगा का ग्रेडिंग लिस्ट तैयार कर लिया गया है. मुजफ्फरपुर जिले से अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा 28 वां, सर्विलांस में तैनात मुकुल परिमल पांडेय का 52 वां, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद को 135 वां, साहेबगंज थानाध्यक्ष चंद्र शेखर गुप्ता को 115 वां सहित बोचहां थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद के साथ रीडर कैडर से चार दारोगा पर सहमति
बनी है. वहीं वैशाली से 18 दारोगा, सीतामढी से 3, शिवहर से 2 व चंपारण रेंज से 14 दारोगा की सूची डीआइजी कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी गयी थी. सीतामढी से 3 दारोगा के नाम पर सहमति नहीं बन पायी है. हालांकि बैठक के दौरान अंतिम सूची पर हस्ताक्षर गुरुवार को होगा.