मुजफ्फरपुर: बिजली का आवंटन नहीं रहने के कारण बुधवार को मुजफ्फरपुर जिला शाम चार बजे से छह बजे तक ब्लैक आउट रहा. इसका सबसे ज्यादा असर रामदयालु भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े शहरी इलाके में देखने को मिला.
भिखनपुरा ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर एक से जुड़े पांचों फीडर भिखनपुरा, नया टोला, खबड़ा, मोतीपुर व कुढ़नी दोपहर डेढ़ बजे से ही मेंटेनेंस के कारण बंद थे. मेंटेनेंस के बाद चार बजे जैसे ही पांचों फीडर को चालू किया गया, शून्य आवंटन के कारण ग्रिड लोड सेडिंग में फंस गया.
यह सिलसिला रामदयालु ग्रिड के अलावा मेडिकल ग्रिड में भी शाम के करीब छह बजे तक जारी रहा. इससे रामदयालु ग्रिड से जुड़े लाखों लोगों को दोपहर के बाद देर शाम तक बिजली नहीं मिली. शहरी इलाके में बिजली-पानी के लिए लोग परेशान रहे.
लोगों ने पावर सब स्टेशन व फीडर में बिजली के लिए फोन लगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लगा. अधिकारियों ने भी कुछ देर के लिए मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था.