राज्य संगठन के आह्वान पर जिले में संविदा पर बहाल डॉक्टरों ने बुधवार को हड़ताल कर दी. सदर अस्पताल में संविदा पर नियुक्त 12 डॉक्टर अस्पताल तो आये, लेकिन ओपीडी में नहीं बैठे. सभी डॉक्टर उपाधीक्षक डॉ नरेश चौधरी के चैंबर में बैठे थे. इसी बीच रामदयालु नगर निवासी 20 वर्षीय शिवम कुमार आंख के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. ओपीडी बंद देख जब उसने कर्मचारियों से पूछा तो पता चला कि डॉक्टर उपाधीक्षक के चैंबर में बैठे हैं.
वह पुरजा लेकर उपाधीक्षक के चैंबर में गया. उसने डॉक्टरों से इलाज के लिए प्रार्थना की. लेकिन, डॉक्टरों ने उसकी एक न सुनी. शिवम ने पूछा कि हड़ताल की जानकारी बोर्ड पर क्यों नहीं लगायी गयी है. इस बात पर डॉक्टर भड़क गये और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद अन्य मरीज भी आक्रोशित हो गये. सभी ने डॉक्टरों के विरोध में नारे लगाये व प्रदर्शन किया. हालांकि, सिविल सजर्न के नहीं होने के कारण वे लोग इसकी शिकायत नहीं कर सके.