23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा: 142 होमगार्ड, 10 अधिकारी करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल 32 केंद्रों पर 46,934 छात्र

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. शिक्षा विभाग व प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा खुद सारी तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे थे. परीक्षा से एक दिन पूर्व देर शाम तक जिन केंद्रों पर बेंच-टेबल की कमी थी, […]

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. शिक्षा विभाग व प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा खुद सारी तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे थे. परीक्षा से एक दिन पूर्व देर शाम तक जिन केंद्रों पर बेंच-टेबल की कमी थी, वहां उसे पहुंचा दिया गया है.

जिले में 32 परीक्षा केंद्रों पर कुल 46,934 छात्र-छात्रएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से निबटने के लिए शिक्षा विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है. प्रशासनिक स्तर पर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

दीवारों पर लगाये गये रॉल नंबर: इंटरमीडिएट परीक्षा से एक दिन पूर्व प्रत्येक केंद्र पर डेस्क पर छात्रों के रॉल नंबर को अंकित किया गया. केंद्रों पर छात्रों को अपना कमरा खोजने में परेशानी न हो, इसके लिए कमरे के प्रवेश द्वार पर भी छात्र-छात्रओं के रॉल नंबर को अंकित किया गया है. निर्देश के तहत अगर छात्र परीक्षा से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचते हैं तो उन्हें जांच कर केंद्र पर बैठाया जायेगा ताकि भीड़ से बचा जा सके.
प्रत्येक केंद्र पर अतिरिक्त वीक्षक नियुक्त : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर तीन से चार अतिरिक्त वीक्षक की तैनाती की गयी है. किसी अपरिहार्य कारण से अगर कोई वीक्षक अनुपस्थित होते हैं तो केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं उत्पन्न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. सभी वीक्षकों को हर हाल में परीक्षा से पूर्व केंद्रों पर पहुंच जाना है.
नकल करते पकड़े जाने पर वीक्षक पर भी कार्रवाई : समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने का सख्त निर्देश दिया है. केंद्रों पर नकल करते पकड़े जाने पर उस कमरे के वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें