Advertisement
सप्तक्रांति में कुढ़नी के युवक का मिला शव
मुजफ्फरपुर : दिल्ली से मुजफ्फरपुर आने वाली 12558 सप्तक्र ांति सुपर फास्ट डाउन के स्लीपर बोगी से रविवार को 25 वर्षीय एक युवक अजय साह का शव जंकशन पर उतारा गया. मृत युवक कुढ़नी थाना क्षेत्र के रजला का रहने वाला बताया गया है. रेल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक कहां ट्रेन पर […]
मुजफ्फरपुर : दिल्ली से मुजफ्फरपुर आने वाली 12558 सप्तक्र ांति सुपर फास्ट डाउन के स्लीपर बोगी से रविवार को 25 वर्षीय एक युवक अजय साह का शव जंकशन पर उतारा गया. मृत युवक कुढ़नी थाना क्षेत्र के रजला का रहने वाला बताया गया है. रेल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक कहां ट्रेन पर चढ़ा था. उसका पता नहीं चल पाया है.
लेकिन उसके जेब से दिल्ली से गुवाहटी का टिकट मिला है. उसमें उसका नाम अजय साह व पिता भोला साह लिखा हुआ है. युवक की जेब से फोन नंबर भी मिला है. जिसके आधार पर उसके पिता भोला साह को सूचित कर दिया गया है. भोला साह असम में व्यापार करते है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सुबह के 9.30 बजे जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार को कंट्रोल से सूचना दी गयी कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में सीट संख्या 20 पर एक युवक का शव है. सूचना मिलने पर जीआरपी सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन का इंतजार करने लगी. सुबह 10.40 में ट्रेन के पहुंचने पर युवक का शव उतारा गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार टीटीइ सुनील कुमार ने कंट्रोल को सूचना दी कि ट्रेन में सवार एक युवक की मौत हो गयी है. टीटीइ ने जीआरपी प्रभारी को बताया कि युवक अधिक शराब के नशे में था.
सप्तक्रांति में कैसे पहुंचा युवक
मृत युवक की जेब से दिल्ली से गुवाहटी का टिकट था. वह दिल्ली से गुवाहटी जाने के लिये टिकट कटाया था. लेकिन वह सप्तक्रांति ट्रेन में कैसे पहुंच गया. टीटीइ ने जीआरपी को पूछताछ में बताया कि उसके पास टिकट नहीं थी. वह अधिक नशे में था. जिसके कारण उसे कुछ नहीं कहा गया. इधर फोन पर बातचीत में मृत युवक के पिता भोला साह ने जीआरपी को बताया कि वह अधिक शराब पिता था. इसके साथ ही उसे बाबासीर की बीमारी भी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement