18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी भूमिका आप करें तय : अभय

फोटो :: – जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के तत्वावधान में यादवचंद्र पांडेय स्मृति व्याख्यानमाला संपन्नसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजनवादी रंगकर्मी एवं कवि यादवचंद्र पांडेय के स्मृति दिवस समारोह रविवार को जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा मालीघाट के तत्वावधान में एलआइसी सभागार में मनाया गया. मौके पर ‘विद्यार्थियों की आचरणगत विसंगतियां’ विषयक सेमिनार हुआ. इसकी अध्यक्षता टीपी सिंह ने किया. विषय प्रवेश […]

फोटो :: – जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के तत्वावधान में यादवचंद्र पांडेय स्मृति व्याख्यानमाला संपन्नसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजनवादी रंगकर्मी एवं कवि यादवचंद्र पांडेय के स्मृति दिवस समारोह रविवार को जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा मालीघाट के तत्वावधान में एलआइसी सभागार में मनाया गया. मौके पर ‘विद्यार्थियों की आचरणगत विसंगतियां’ विषयक सेमिनार हुआ. इसकी अध्यक्षता टीपी सिंह ने किया. विषय प्रवेश मनोज कुमार वर्मा ने कराया. मुख्य वक्ता ‘विकल्प’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार रवि ने यादवचंद्र के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वहीं डॉ अभय कुमार ने एक आलेख का पाठ करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों में बढ़ती आचरणगत विसंगतियां एक ओर जहां अभिभावकों एवं प्रबुद्धजनों को चिंतित कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक, विद्यालय प्रबंधक एवं पुलिस प्रशासन के लिए भी परेशानी का सबब बन रही है. क्योंकि ऐसी घटनाएं किसी आम स्कूल की ही नहीं, बल्कि शहर, राज्य व देश के बड़े स्कूलों में भी हो रही है. ऐसी घटनाओं को आखिर कैसे रोका जाये, इस पर चिंतन नहीं कर एक-दूसरे पर दोषारोपन कर दिया जाता है. शिक्षक बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ नहीं पढ़ाते, अभिभावक बिगाड़ रहे हैं तो पुलिस सोयी हुई है, मोबाइल, इंटरनेट आदि कह कर कोसने लग जाते हैं. लेकिन एक-दूसरे को कोसने से नहीं, बल्कि अपनी भूमिका तमाम अभिभावकों को खुद तय करनी होगी. मौके पर अनुभव दास, रंगकर्मी स्वाधीन दास, अविनाश कुमार, विजय चौधरी, संगीता कुमारी, रामनारायण राय, कामेश्वर प्रसाद दिनेश, वीरेन नंदा, चंद्रमोहन प्रसाद आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. मंच संचालन मोचा के सचिव बैजू महतो ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें