11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को पटना में प्रदर्शन करेंगे एसबीआइ के सैकड़ों कर्मी

फोटो माधव, सभी जगह भेजे- एसबीआइ कर्मचारी संघ ने लिया निर्णयसंवाददाता, मुजफ्फरपुर 25-30 वर्षो से एसबीआइ की शाखाओं में कैंटिन कर्मी की तरह काम कर रहे सैकड़ों कर्मी न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर 16 मार्च को पटना में एसबीआइ एलएचओ के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. यह निर्णय रविवार को आरबीबीएम कॉलेज कैंपस में आयोजित भारतीय […]

फोटो माधव, सभी जगह भेजे- एसबीआइ कर्मचारी संघ ने लिया निर्णयसंवाददाता, मुजफ्फरपुर 25-30 वर्षो से एसबीआइ की शाखाओं में कैंटिन कर्मी की तरह काम कर रहे सैकड़ों कर्मी न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर 16 मार्च को पटना में एसबीआइ एलएचओ के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. यह निर्णय रविवार को आरबीबीएम कॉलेज कैंपस में आयोजित भारतीय स्टेट बैंक कैंटिन कर्मचारी संघ के सम्मेलन में लिया गया. सम्मेलन में बिहार-झारखंड से सैकड़ों की संख्या में कैंटिन कर्मियों ने भाग लिया. सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पवन कुमार व सचिव साकेत कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने न्यूनतम मजदूरी के लिए आदेश कर चुका है. इसके बाद श्रम संसाधन विभाग के समक्ष एसबीआइ के सीजीएम व कैंटिन कर्मचारी संघ की कई वार्ता हुई. 29 अप्रैल 13 को आदेश जारी हुआ लेकिन भुगतान नहीं हुआ. अब अवमानना को लेकर फिर से संघ हाई कोर्ट में जायेगा. हम लोगों से बैंक के एटीएम कैश लोडिंग से लेकर वाउचर रिसिविंग तक का काम लिया जाता है. बैंक खुलने से लेकर बैंक बंद होने तक हमारी ड्यूटी लगी रहती है. न्यूनतम मजदूरी की मांग करने पर हटाने की धमकी दी जाती है. लेकिन हमको अपना हक नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें