Advertisement
भारत स्वाभिमान का जन-जागरण रथ चोरी
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से पटना गया भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का जन-जागरण रथ चोरी हो गया है. घटना पटना के अनीसाबाद के पतंजलि योग समिति के कार्यालय के पास हुई, जब शुक्रवार की रात लगभग एक बजे के आसपास चोर रथ को अपने साथ ले गये. ये रथ बोलेरो (बीआर 06 पी- 298) पर बना था. रथ […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से पटना गया भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का जन-जागरण रथ चोरी हो गया है. घटना पटना के अनीसाबाद के पतंजलि योग समिति के कार्यालय के पास हुई, जब शुक्रवार की रात लगभग एक बजे के आसपास चोर रथ को अपने साथ ले गये. ये रथ बोलेरो (बीआर 06 पी- 298) पर बना था. रथ का प्रयोग बाबा रामदेव की ओर से योग को लेकर चलाये जा रहे अभियान में किया जाना था. इसे हाल में ही तैयार किया गया था. चोर रथ में रखा सामान भी अपने साथ ले गये, जिसकी कीमत लगभग एक लाख से ज्यादा बतायी जा रही है. इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बोलेरो मुजफ्फरपुर के मंडल प्रभारी सुधीर कुमार के नाम पर खरीदी गयी थी. उनका कहना है कि मुजफ्फरपुर से केंद्रीय प्रभारी अजीत कुमार रथ लेकर गये थे, उन्हें गया जाना था, जहां से शनिवार को दिन में 11 बजे योग यात्र शुरू होनी थी. ये यात्र हाल में यूनाइटेड नेशन्स के योग को मान्यता देने के मौके पर निकली है. इसी वजह से रथ पर प्रोजेक्टर, लैपटॉप, वीडियो कैमरा, कैमरा, इनवर्टर व छोटा जनरेटर रखा हुआ था.
देर रात होने की वजह से अजीत कुमार पटना कार्यालय में रुक गये. उन्हें अहले सुबह वहां से गया जाना था. रथ को कार्यालय के बाहर खड़ा किया गया था, लेकिन रात एक बजे के आसपास इसे चोरी कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement