– आशा वर्कर को मिलेगा प्रशिक्षण – एक महीने में बन जायेगा मोतीपुर में नया प्रसव केंद्र – डीएम ने सीएस से मांगी पीएचसी की रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सख्ती से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा के दौरान अीएस डॉ ज्ञान भूषण को जिला स्तरीय डॉक्टरों की टीम गठन कर सप्ताह में दो बार औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. डीपीएम को हर सप्ताह रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी. टीकाकरण प्रपत्र भरने में आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. आशा के टीकाकरण फॉर्म भरने में कठिनाई का मामला सामने आने पर जिला टीकाकरण पदाधिकारी को तालिका बना कर प्रशिक्षण देने को कहा गया. जिले में चल रहे टीकाकरण की जानकारी देते हुए डॉ आनंद ने बताया कि अब 63 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण हो गया है. कुढ़नी में पेंटावेलेन्ट टीकाकरण के प्रशिक्षण प्रतिशत कम होने की बात बतायी गयी. केयर इंडिया के जिला समन्वयक दीपिका जोशी ने कुढ़नी के वीएचएसएनडी के तहत पायलट प्रोजेक्ट में हुए कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि मोतीपुर में नया प्रसव केंद्र तैयार हो गया है. औराई व गायघाट के स्वास्थ्य प्रबंधक ने एक माह के अंदर नया प्रसव गृह बनाने की बात कही. बैठक में उप विकास आयुक्त कॅवल तनुज के साथ सभी वरीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सप्ताह में दो बार होगा पीएचसी का औचक निरीक्षण
– आशा वर्कर को मिलेगा प्रशिक्षण – एक महीने में बन जायेगा मोतीपुर में नया प्रसव केंद्र – डीएम ने सीएस से मांगी पीएचसी की रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सख्ती से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. शनिवार को समाहरणालय सभागार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement