18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में मंदिर परिसर से चार लाख का स्परिट बरामद

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. उत्पाछ विभाग ने मोतीपुर में मंदिर परिसर मेंे निर्माणाधीन भवन में चार लाख रुपये का अवैध स्परिट बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि मोतीपुर थाना से सौ मीटर दूरी स्थित जुनैदा पोखर के समीप हनुमान मंदिर परिसर में शराब माफिया ने […]

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. उत्पाछ विभाग ने मोतीपुर में मंदिर परिसर मेंे निर्माणाधीन भवन में चार लाख रुपये का अवैध स्परिट बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि मोतीपुर थाना से सौ मीटर दूरी स्थित जुनैदा पोखर के समीप हनुमान मंदिर परिसर में शराब माफिया ने 10 ड्राम स्प्रीट छुपा रखा है. सूचना के आधार पर छापेमारी का निर्देश दिया गया. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार ने मंदिर परिसर में पोआल से झांप कर 10 ड्राम में स्परिट रखा गया था. इसमें 2035 लीटर स्परिट रखा गया था. जिसकी कीमत चार लाख रुपये बतायी गयी है. हालांकि इस छापेमारी में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. श्री मिश्र ने बताया कि यह स्पश्रिट शराब माफिया देवानंद राय की थी. देवानंद राय के खिलाफ एक्साइज व स्थानीय थाना में दर्जनों मामले दर्ज है. छापेमारी दल में नील कमल, रामेश्वर टूटे समेत पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें