ये गांव विभाग की प्राथमिकता में रहेंगे. वर्ष 2010 से 2014 तक प्रति वर्ष साहेबगंज, मुशहरी, मुरौल, कुढ़नी, कांटी, मीनापुर, गायघाट, बोचहां व साहेबगंज में बीमारी हो रही है. प्रतिवर्ष बीमारी का फैलाव दूसरे गांवों में फैल रहा है. लेकिन कुछ गांव कॉमन हैं. विभाग यूनिसेफ के सहयोग से इन गांवों में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलायेगा. साथ ही इन गांवों में ओआरएस का वितरण, विटामिन ए की खुराक सौ फीसदी बच्चों को दिया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. फरवरी के तीसरे सप्ताह से गांवों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा.
Advertisement
एइएस प्रभावित गांवों में चलेगा विशेष अभियान
मुजफ्फरपुर: एइएस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग बीमारी से प्रति वर्ष प्रभावित होने वाले स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों के गांवों को चिह्न्ति किया जा रहा है. ये गांव विभाग की प्राथमिकता में रहेंगे. वर्ष 2010 से 2014 तक प्रति वर्ष साहेबगंज, मुशहरी, मुरौल, कुढ़नी, कांटी, मीनापुर, गायघाट, बोचहां व […]
मुजफ्फरपुर: एइएस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग बीमारी से प्रति वर्ष प्रभावित होने वाले स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों के गांवों को चिह्न्ति किया जा रहा है.
घर-घर जाकर बचाव की जानकारी देगी टीम. जागरूकता अभियान के तहत गांवों में बीमारी व उसके लक्षणों के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा. लोगों में पंफलेट का वितरण होगा. विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को बीमारी से बच्चों के बचाव की जानकारी देगी. इसमें गरमी आते ही बच्चों को शाम से रात तक दो बार ओरआरएस का घोल या चीनी पानी पिलाना, बच्चों को धूप में नहीं जाने देना, पीने के लिए स्वच्छ पानी व ताजा भोजन देना, सफाई पर ध्यान रखना व रात में बच्चों को खाना खिलाकर सुलाना प्रमुख है. यदि बच्चों को तेज बुखार व चमकी आये तो तुरंत नजदीकी पीएचसी में संपर्क करने की सलाह दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement