17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल परियोजना के लिए धनराशि की मांग

बन्दरा. रेल बजट 2015 में उत्तर बिहार के निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर-दरभंगा रेल परियोजना में पर्याप्त धनराशि दे कर इसके निर्माण को गति प्रदान करने की मांग मुजफ्फरपुर-दरभंगा रेलपथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर की है. रेल मंत्री को भेजे गये पत्र में श्याम किशोर ने कहा है […]

बन्दरा. रेल बजट 2015 में उत्तर बिहार के निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर-दरभंगा रेल परियोजना में पर्याप्त धनराशि दे कर इसके निर्माण को गति प्रदान करने की मांग मुजफ्फरपुर-दरभंगा रेलपथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर की है. रेल मंत्री को भेजे गये पत्र में श्याम किशोर ने कहा है कि चार दिसंबर 2008 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 281.3 करोड़ की लागत से इस परियोजना का शिलान्यास किया था, लेकिन वर्ष 2008 के बाद पूर्व के सरकार द्वारा प्रत्येक रेल बजट में इस परियोजना पर अल्प राशि का आवंटन किया जाता रहा है. इस आशय का पत्र स्थानीय सांसद अजय निषाद को भी दिया गया है.क्रय केंद्र नहीं खुलने पर निंदा प्रस्तावबन्दरा. मंगलवार को पटसारा में पैक्स अध्यक्षांे की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में प्रखंड में धान क्र य केंद्र नहीं खुलने पर क्र य केंद्र प्रभारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. पैक्स अध्यक्षों ने क्र य केंद्र नहीं खुलने के लिए क्र य पदाधिकारी को जबावदेह बताते हुए कहा कि प्रखंड में क्र य पदाधिकारी नही आते हंै. वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद भी अब तक धान खरीद शुरू नहीं हो पायी है. पिछले शुक्र वार को प्रखंडमुख्यालय पर निर्मित गोदाम के निरीक्षण के दौरान जिला सहकारीता पदाधिकारी और एफसीआई के जीएम ने पैक्स अध्यक्षों को आश्वस्त किया था कि सोमवार से हर हाल में क्र य केंद्र खोल कर धान खरीद शुरू कर दिया जायेगा. उसके बावजूद धान खरीद शुरू नहीं हो पायी है. पैक्स अध्यक्ष रजनीशकुमार राजन, उदयनारायण राय, रत्नेश ठाकुर, प्रमोद कुमार ठाकुर, असर्फी राय ने बताया कि किसान का धान घर में रखा हुआ है. किसान धान खरीद के लिए दबाव बनाते है. पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि यदि शनिवार तक धान खरीद शुरू नहीं हुआ तो सोमवार से प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें