मुजफ्फरपुर: केंद्रीय कैबिनेट द्बारा राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे से बाहर रखने के प्रस्ताव का आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.
आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने कल्याणी चौक पर विधेयक की प्रति जला कर विरोध जताया. मौके पर नुक्कड़ सभा में केंद्र के इस फैसले व इस प्रश्न पर तमाम राजनीतिक पार्टियों की एकजुटता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज लोग जानना चाहते हैं कि राजनीतिक दलों को कहां कहां से चंदा मिलता है.
इसका खर्च वह किस रुप में करते हैं. इसमें संयोजक अनिल द्विवेदी, डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा, अरविंद वरुण, डॉ बी के प्रलयंकर, भारत भूषण, सोनू सरकार, आनंद पटेल, नंदलाल सहनी, दीपक सत्यार्थी, आनंद कुमार, विनय प्रशांत, राकेश कुमार, रुपेश कुमार शर्मा आदि लोग शामिल थे.