18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटर पर ट्रेन 45 मिनट रुकी रही ट्रेन, यात्रियों का हंगामा

मुजफ्फरपुर. नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को आउटर सिगनल पर करीब 45 मिनट तक रोके जाने को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार किया. घटना की सूचना गार्ड ने स्टेशन प्रबंधक को दी. यात्रियों के हंगामे को देख आनन फानन में ट्रेन को जंकशन […]

मुजफ्फरपुर. नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को आउटर सिगनल पर करीब 45 मिनट तक रोके जाने को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार किया. घटना की सूचना गार्ड ने स्टेशन प्रबंधक को दी. यात्रियों के हंगामे को देख आनन फानन में ट्रेन को जंकशन पर आने का सिगनल दिया गया. इधर सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंच गयी, लेकिन तबतक ट्रेन खुल गयी थी. जानकारी के अनुसार जंकशन पर ट्रैक खाली नहीं रहने को लेकर नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को आउटर पर रोक दिया गया था. ट्रेन के रोके जाने को लेकर यात्री गार्ड से जानकारी लेने पहुंचे. गार्ड ने यात्रियों को बताया कि जंकशन पर ट्रैक खाली नहीं रहने के कारण ट्रेन को रोका गया है. इस बात पर यात्री भड़क गये और हंगामा करने लगे. यात्री गार्ड पर जबरन ट्रेन खोलने का दबाव बना रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें