फोटो दीपक 20वंचितों की पत्रिका न्याय संवाद का हुआ लोकार्पणसाहित्यकारों ने कहा प्रकाश में आयेगा वंचितों का साहित्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. विविधा प्रकाशन व नवयुवक समिति ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले गुरुवार को न्याय संवाद पत्रिका का लोकार्पण किया गया. सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में आयोजित समारोह में आलोचक डॉ रेवती रमण ने पत्रिका को लोगों को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि पत्रिका के प्रकाशन से समाज के वंचित लोगों का साहित्य प्रकाश में आयेगा. डॉ देवव्रत अकेला ने कहा कि वास्तव में कविता वही है, जो जीवन की कसौटी पर खड़ी हेाती है. डॉ कुमार विरल ने कहा कि यह पत्रिका मिट्टी का दीया है, इससे समाज को प्रकाश मिलेगा. प्रकाशक श्रवण कुमार ने कहा कि पत्रिका न्याय से वंचित लोगों के लिए समर्पित है. हरि किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि पत्रिका में जीवंत व संवेदनशील रचनाओं को स्थान दिया गया है. यह बड़ी बात है. शुभनारायण शुभांकर ने कहा कि न्याय से वंचित लोगों के साथ यह पत्रिका संवाद करेगी. प्रधान संपादक डॉ पुष्पा गुप्ता ने कहा कि वंचित लोगों की रचनाओं को इसमें जगह दिया गया है. पत्रिका के संपादक रणवीर अभिमन्यु ने कहा कि पत्रिका समाज में सार्थक संवाद करने का प्रयास कर रही है. समारोह की अध्यक्षता डॉ फूलगेन पूर्वे व संचालन डॉ नर्मदेश्वर चौधरी ने किया. इस मौके पर सुनील कुमार प्रिय, अंजनी कुमार पाठक, रमेश कुमार प्रेमी, उदय शंकर प्रसाद ने भी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र नाथ ओझा ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
वंचित समाज को स्पेस देगी न्याय संवाद
फोटो दीपक 20वंचितों की पत्रिका न्याय संवाद का हुआ लोकार्पणसाहित्यकारों ने कहा प्रकाश में आयेगा वंचितों का साहित्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. विविधा प्रकाशन व नवयुवक समिति ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले गुरुवार को न्याय संवाद पत्रिका का लोकार्पण किया गया. सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में आयोजित समारोह में आलोचक डॉ रेवती रमण ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement