मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी प्रथम व थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा 22 अगस्त से 01 अक्टूबर तक होगी. दोनों परीक्षाओं के लिए विभिन्न विषयों को आठ अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.
ये ग्रुप प्रथम व थर्ड सेमेस्टर के लिए समान होंगे. ग्रुप ए में इतिहास, ग्रुप बी में राजनीतिशास्त्र, ग्रुप सी में अर्थशास्त्र व रसायनशास्त्र, ग्रुप डी दर्शनशास्त्र व मनोविज्ञान, ग्रुप इ में समाजशास्त्र, अंगरेजी, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान व संस्कृत, ग्रुप एफ में गृह विज्ञान व हिंदी, ग्रुप जी में भूगोल, वाणिज्य, बंगाली, एआइएच एंड सी एवं ग्रुप एच में गणित, जंतु विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, उर्दू, परसियन, संगीत, मैथिली व पीके एंड जे को शामिल किया गया है.
दोनों परीक्षाओं के लिए विवि परीक्षा भवन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने दी.