25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात फरवरी को होगी नवोदय की चयन परीक्षा

सबहेड :- 16 प्रखंडों में 32 सौ छात्र-छात्राएं होंगे शामिल – फॉर्म में त्रुटि होने से एक दर्जन आवेदन रद्दसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए 7 फरवरी को चयन परीक्षा होगी. कक्षा-6 में नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को सभी प्रखंडों से प्राप्त आवेदन के आधार पर 3223 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल […]

सबहेड :- 16 प्रखंडों में 32 सौ छात्र-छात्राएं होंगे शामिल – फॉर्म में त्रुटि होने से एक दर्जन आवेदन रद्दसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए 7 फरवरी को चयन परीक्षा होगी. कक्षा-6 में नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को सभी प्रखंडों से प्राप्त आवेदन के आधार पर 3223 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के लिए विभागीय स्तर पर परीक्षा केंद्र तय कर दिया गया है. इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय (खरौना) के प्राचार्य डॉ के चेनचैह्या ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चों को प्रवेश पत्र भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार कम उम्र व फॉर्म में त्रुटि होने के कारण करीब एक दर्जन आवेदन को रद्द किया गया है.परीक्षा केंद्र प्रखंड छात्रों की संख्या परीक्षा केंद्र साहेबगंज 211 मुखर्जी सेमिनरी मोतीपुर 583 बीबी कॉलेजिएट पारु 200 मुखर्जी सेमिनरी सरैया 136 मुखर्जी सेमिनरी कुढ़नी 518 द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय कांटी 137 मुखर्जी सेमिनरी मीनापुर 179 राजकीय जिला स्कूल मुशहरी 303 राजकीय जिला स्कूल बोचहां 74 मुखर्जी सेमिनरी औराई 120 राजकीय जिला स्कूल कटरा 82 द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय गायघाट 161 माड़वाड़ी उच्च विद्यालय मुरौल 123 माड़वाड़ी उच्च विद्यालय सकरा 234 माड़वाड़ी उच्च विद्यालय बंदरा 98 द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय मड़वन 64 माड़वाड़ी उच्च विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें