मुजफ्फरपुर: जिला कांग्रेस कार्यालय पर बीएमपी का पहरा लग गया है. शहर के बीचोंबीच स्थिति तिलक मैदान में कांग्रेस कार्यालय है. इसी में एक भवन के निर्माण को लेकर बुधवार को फिर से तनातनी हुई.
इस दौरान हथियार लहराने से रंगदारी मांगने तक के आरोप लगे. हंगमा मुजफ्फरपुर में हो रहा था, लेकिन इसकी गूंज पटना तक पहुंची, जहां से जिले के आला पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी गयी. इसके बाद मौके पर एसएसपी समेत विभिन्न पुलिस पदाधिकारी पहुंच गये. पुलिस हस्तक्षेप करती. इससे पहले ही निर्माण का मंसूबा रखनेवाले लोग मौके से निकल गये, लेकिन इस दौरान दो प्राथमिकियों की नीव पड़ गयी, जो देर शाम कांग्रेस नेता विद्यानंद सिंह व नवल किशोर की ओर से दर्ज करायी गयीं.
इनमें एक-दूसरे पर आरोप लगाये गये. नवल किशोर पर जहां हथियार लहराने व धमकी देने का आरोप है, तो वहीं विद्यानंद सिंह पर निर्माण के नाम पर एक लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिये हैं. राजनीतिक मामले होने की वजह से फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.