21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाण पत्र सत्यापित करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: सीआरपीएफ में सिपाही पद की बहाली में आये अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को जाली मुहर का इस्तेमाल कर सत्यापित करने वाले तीन युवकों को अहियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से थानेदार, डॉक्टर सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी के मुहर बरामद किये गये हैं. पुलिस तीनों युवक से पूछताछ कर है. गुरुवार को […]

मुजफ्फरपुर: सीआरपीएफ में सिपाही पद की बहाली में आये अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को जाली मुहर का इस्तेमाल कर सत्यापित करने वाले तीन युवकों को अहियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से थानेदार, डॉक्टर सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी के मुहर बरामद किये गये हैं. पुलिस तीनों युवक से पूछताछ कर है. गुरुवार को इन्हें जेल भेजा जायेगा.

बताया जाता है कि सीआरपीएफ झपहां ग्रुप केंद्र में सिपाही पद पर कई दिनों से बहाली चल रही है. सीआरपीएफ के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को फर्जी मुहर का इस्तेमाल कर सत्यापित करने वाला गिरोह ग्रुप केंद्र के बाहर सक्रिय है, जबकि प्रमाण पत्र को सत्यापित करने की कोई जरूरत नहीं थी.

गिरोह के सदस्य प्रमाण पत्र सत्यापित करने के एवज में अभ्यर्थियों से सौ-सौ रुपये वसूल रहे थे. लगातार मिल रही शिकायत के बाद सीआरपीएफ के कमाडेंट ने अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.

सूचना पर थानाध्यक्ष ने एक टीम का गठन किया, जिसमें दारोगा लक्ष्मण राम, शंकर पासवान, एएसआइ सुरेंद्र सिंह,शिवपूजन सिंह, सैप व बीएमपी के जवानों को शामिल किया गया. बुधवार की सुबह ग्रुप केंद्र के पास ही मोहम्मद चांद गांव में छापेमारी की गयी. वहां से अहियापुर थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी रितुराज गौरव, पप्पू कुमार व नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से डॉ सुनील कुमार, मेडिकल अधिकारी, अहियापुर थानाध्यक्ष, अहियापुर थाना, बीडीओ सहित एक दर्जन राजपत्रित अधिकारी के मुहर बरामद किये गये. यहीं नहीं, पुलिस ने इनके पास से एक फोटो स्टेट मशीन, कागजात सहित कई सामान जब्त किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें