मुजफ्फरपुर: बीएसएनएल के इंजीनियर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. यह हड़ताल ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियरस एंड टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर की गयी है. इसमें देश के 12000 इंजीनियर शामिल हैं. हाल ही अपनी मांगों को लेकर इंजीनियर 22 जुलाई से 27 जुलाई तक छुट्टी थे. हड़ताल में शहर के कंपनीबाग स्थित बीएसएनएल कार्यालय में भी करीब दो दर्जन से अधिक अभियंता शामिल हैं.
इसको लेकर सोमवार को अभियंताओं ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे इंजीनियर ने बताया कि तीन प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल किया गया है. पहली मांग सैलरी स्ट्रक्चर को 2007 में रिवाइज कर लागू करना, दूसरा पेंशन में सैलरी का 30 प्रतिशत का लाभ देना और इंजीनियर ग्रेजुएट को प्रोमोशन देना शामिल है.
जिला सचिव अवधेश कुमार भारती ने बताया कि केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर हड़ताल हुई है. प्रदर्शन करने वालों में जेटीओ अरूण कुमार चौधरी, अध्यक्ष प्रभात कुमार, उप सचिव देवेश कुमार, एसडीओ नागमणि, जेटीओ जय प्रकाश, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, मनीष मिश्र, संतोष कुमार आदि शामिल थे.