Advertisement
भारतेंदु की तिराती में नहीं आये रिश्तेदार
मुजफ्फरपुर: पुलिस का खौफ बहिलवारा उत्तरी गांव में स्पष्ट झलक रहा है. गुरुवार को भारतेंदु की तिराती (अंत्येष्टि के तीसरे दिन का कार्यक्रम) थी. लेकिन, इसमें भारतेंदु के घर कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा. यहां तक कि अब गांव वालों ने भी आना बिल्कुल कम कर दिया है. यहां केवल कुछ बच्चे आते हैं. गांव की […]
मुजफ्फरपुर: पुलिस का खौफ बहिलवारा उत्तरी गांव में स्पष्ट झलक रहा है. गुरुवार को भारतेंदु की तिराती (अंत्येष्टि के तीसरे दिन का कार्यक्रम) थी. लेकिन, इसमें भारतेंदु के घर कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा. यहां तक कि अब गांव वालों ने भी आना बिल्कुल कम कर दिया है. यहां केवल कुछ बच्चे आते हैं. गांव की महिलाएं उसी वक्त आती हैं, जब कोई बड़े नेता इनके घर पहुंचते हैं. ऐसे किसी का दर्शन नहीं होता है. वैसी महिलाएं जरू र आती है जिनके पति व पुत्र को पुलिस ने छल से उठा लिया था.
भारतेंदु की अंत्येष्टि कार्यक्रम में जो लोग शामिल हुए थे, उनमें से कई को पुलिस ने एसएसपी के समक्ष गवाही देने के नाम पर झांसा देकर उठा लिया. फिर उन्हें अजीजपुर गांव में हुए उपद्रव का आरोपित बनाकर जेल भेज दिया. इसका खौफ बहिलवारा उत्तरी गांव के हर चेहरे पर है.
भारतेंदु के पिता कमल सहनी बताते हैं कि गुरुवार को तिराती का कार्यक्रम खाने कोई नहीं आया. मंजिल गये लोगों को तो पुलिस ने उठा लिया. अब तो इस विपत्ति की घड़ी में रिश्तेदारों ने भी आना बंद कर दिया है. उन्हें भी अंदेशा है कि मिलने जायेंगे तो पुलिस दबोच लेगी. क्योंकि उसे गलत सही की पहचान नहीं है. क्या करें? अपने घर के जो लोग मंजिल गये थे, उनके लिए खाना बना है. बाकी को तो खाने की सामग्री भी नहीं भेजी गयी है. क्योंकि मंजिल जाने वाला ही वह सामग्री खा सकता है.
भारतेंदु की दादी यशोदा देवी का चेहरा ही सब कुछ कह रहा है. जुबान थरथरा रही है. बोलती हैं, बच्च को भी दुनिया से खत्म कर दिया. उलटे मेरे समाज को भी पुलिस ने धोखा देकर उठा लिया. अब तो लोग दरवाजे पर भी नहीं आते हैं. पूरे पंच भगवान को सोचे के चाही. केतना अन्याय है. कमल सहनी की चाची ललिता देवी बताती हैं, गिरफ्तारी के दिन वह रात में गिर जाने से बेहोश थी, अन्यथा रवि रंजन को गिरफ्तार नहीं होने देती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement