मुजफ्फरपुर: एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व ब्रह्नापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें उपस्थित लोगों से एसडीओ पूर्वी व थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने का आग्रह किया. साथ ही सरैया कांड पर दु:ख प्रकट किया.
ब्रrापुरा थानाध्यक्ष ने पूजा समिति के अध्यक्षों से अपील की कि तय समयसीमा के अंदर ही पूजा व उसका विसजर्न करें. पूजा पंडालों में अश्लील गाना नहीं बजायें. इसके अलावा पंडाल के अंदर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने-अपने कार्यकर्ता को बैच पहना कर तैनात करें.
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. बैठक में ब्रrापुरा थाना के दारोगा मनोज डे, मोबिन खान, एएसआइ सुजीत कुमार सिंह, वार्ड चार के पूर्व पार्षद हरि ओम, मेहंदी इमाम, जुनैद अहमद, अमित कुमार, कुंदन कुमार, हीरा लाल महतो, नितेश कुमार, वार्ड पांच के पार्षद राजीव कुमार शाही उर्फ मुन्ना, गायत्री देवी, जिला सचिव कांग्रेस कमेटी के अलावा ब्रrापुरा थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.