25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्ला भेलई त जान बचाके भागली

– घर लौटे लोगों ने सुनाई आपबीती, कई अब भी घर से बाहरमुजफ्फरपुर. पुरुब बगल से एके बेर हल्ला भेलई कि घर छोड़ के भागई जो, न त जान मार देतऊ. तब बाले-बच्चे जेने जगह मिलल ओनही भाग चलली. रात भर सतिहारा गाछी में नुकाएल रही. एबेर आके देखली ह त सब कुछ बरबाद देखाई […]

– घर लौटे लोगों ने सुनाई आपबीती, कई अब भी घर से बाहरमुजफ्फरपुर. पुरुब बगल से एके बेर हल्ला भेलई कि घर छोड़ के भागई जो, न त जान मार देतऊ. तब बाले-बच्चे जेने जगह मिलल ओनही भाग चलली. रात भर सतिहारा गाछी में नुकाएल रही. एबेर आके देखली ह त सब कुछ बरबाद देखाई तेइत हई. यह पीड़ा है मो नसरुद्दीन की पहली पत्नी खैरुल निशा (70 वर्ष) की. वह घर और अनाज सहित अन्य समानों को जले देख फूट-फूट कर रो रही थी. पूछे जाने पर बतायी कि बारा जुलुम भेलई. एक्को गो घर में सामान न बचलई. मो नसरुद्दीन ने बताया कि तीन साइकिल थी. दोनों नयी साइकिल को उठा कर ले गया और पुरानी को जल दिया. उन्होंने जली साइकिल को दिखाते हुए कहा कि घर के भी सारा अनाज जल गया. घर भी जल गया है. कहां रहे. कोई ठौर नहीं है. बेटा मुश्तकीम व अजीम व पुतोह सकीना बेगम व सहनाज बेगम बाल बच्चा के साथ रिश्तेदार के यहां डरे छुपा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें