वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने की बैठक, पूर्व विधायक विजेंद्र ने दिया समाधान का आश्वासनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में बैठक की. सदस्यों ने बिजली बिल में हो रही गड़बड़ी, श्मशान स्थल पर बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की. संस्थान के अध्यक्ष चितरंजन सिन्हा कनक ने कहा कि बिजली का बिल ठीक कराने में बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से बिजली कंपनी पर कड़ाई की बात गलत साबित हो रही है. सदस्यों ने कहा कि चंद्रलोक चौक से लेकर टेकनिकल चौक तक का नाला बेकार हो चुका है. चंद्रलोक चौक पुल पर रात में अपराधियों का जमावड़ा रहता है, लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. सदस्यों ने चंद्रलोक चौक पुल से टेक्निकल चौक तक एक रास्ता बनाने की मांग की. बैठक में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने सभी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही कारगर कदम उठाया जायेगा. मौके पर बालेश्वर नारायण सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, जयनंदन प्रसाद, रवींद्र सिन्हा, मदन मोहन घई, डॉ नइम कौसर, डॉ गोपालजी सहाय, नवल किशोर प्रसाद सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन सचिव अंजनी कुमार ने किया.
Advertisement
बुजुगार्ें ने रखी समस्याओं के समाधान की मांग
वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने की बैठक, पूर्व विधायक विजेंद्र ने दिया समाधान का आश्वासनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में बैठक की. सदस्यों ने बिजली बिल में हो रही गड़बड़ी, श्मशान स्थल पर बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement