Advertisement
कंप्यूटराइज्ड टेबुलेटिंग फिर भी रिजल्ट में देरी
कुणाल मुजफ्फरपुर : एक तरफ विवि प्रशासन पेंडिंग व रिजल्ट में देरी की समस्या से निजात पाने के लिए विभाग को कंप्यूटराइज्ड करने के पक्ष में है. इसके लिए पहल भी शुरू हो गयी है. लेकिन कंप्यूटराइज्ड टेबुलेटिंग के कारण सात हजार छात्रों के रिजल्ट में देरी हो रही है. यह मामला पीजी फोर्थ सेमेस्टर […]
कुणाल
मुजफ्फरपुर : एक तरफ विवि प्रशासन पेंडिंग व रिजल्ट में देरी की समस्या से निजात पाने के लिए विभाग को कंप्यूटराइज्ड करने के पक्ष में है. इसके लिए पहल भी शुरू हो गयी है.
लेकिन कंप्यूटराइज्ड टेबुलेटिंग के कारण सात हजार छात्रों के रिजल्ट में देरी हो रही है. यह मामला पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा का है. कंप्यूटराइज्ड टेबुलेटिंग में व्यापक गड़बड़ी के कारण विभाग ने टीआर टेबुलेटिंग निदेशक को लौटा दी है. यही नहीं विभाग कंप्यूटराइज्ड टेबुलेटिंग के दौरान संबंधित विषय के टेबुलेटर को सेंटर पर मौजूद रहने की वकालत करने पर विचार कर रहा है.
दरअसल विवि प्रशासन ने इस बार पीजी फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को कंप्यूटराइज्ड प्रमाण पत्र देने का फैसला लिया है. इसके लिए मैनुअली तैयार किये गये टीआर की रफ कॉपी विवि के गणित विभाग भेजी गयी, जहां कंप्यूटराइज्ड टीआर तैयार किया जा रहा है. विभाग से विज्ञान विषयों की रफ कंप्यूटराइज्ड टीआर की कॉपी विभाग भेजी गयी. विभाग ने उस टीआर की जब मैनुअल टीआर जांच करवायी, तो उसमें भारी गड़बड़ी पायी गयी.
किसी परीक्षार्थी के अंक गड़बड़ थे, तो किसी के नाम व पंजीयन संख्या. ऐसे में विभाग ने कंप्यूटराइज्ड टीआर कॉपी गणित विभाग को लौटा दी है. यही नहीं, अब कला व वाणिज्य विषयों के कंप्यूटराइज्ड टीआर की भी जांच करवायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement