मुजफ्फरपुर : लीची अनुसंधान केंद्र में मारे गये गार्ड रितेश कुमार सिंह मामले में मृतक की पत्नी माला कुमारी ने एडीजे तृतीया रामा शंकर सिंह के कोर्ट में बुधवार को आरोपितों को गवाही के दौरान पहचानने से इनकार कर दिया.
साथ ही माला ने न्यायालय को बताया कि मैं अभी तक यह नहीं जान सकी हूं कि किसने मेरे पति रितेश ही हत्या और क्यों की. सुनवाई के दौरान पुलिस द्वारा मामले में बनाये गये अभियुक्त व अन्य आरोपित हरेंद्र कुमार उर्फ हीरा दोनों मौजूद थे. एक आरोपित छपरा निवासी मंटू शर्मा पटना स्थित बेउर जेल में बंद है.
11 मई 2011 मुशहरी स्थित लीची अनुसंधान केंद्र में हुई गोलीबारी में गार्ड रितेश कुमार सिंह की हत्या हो गयी थी. वह मुशहरी थाना के नवादा मानशाही गांव का रहने वाला था. इस गोलीबारी में एक अन्य गार्ड मुशहरी निवासी महेश सहनी व एक मुंशी गोली लगने से घायल हो गये थे. पुलिस ने मामले में अनुसंधान के दौरान ठेकेदारी के विवाद को लेकर गोलीबारी करने के मामले में शंभु सिंह, मंटू शर्मा व हरेंद्र सिंह के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित न्यायालय में किया था.