मुजफ्फरपुर: जल संसाधन विभाग के लेखा लिपिक कामेश्वर प्रसाद सिंह वेतन निर्धारण को लेकर 30 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है. लेखा लिपिक ने बताया कि जल संसाधन विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के योग्यता व आवश्यकता के अनुसार समायोजित करने का आदेश पत्रंक 941 दिनांक 19-02-1981 द्वारा मुख्य अभियंता को प्राप्त हुआ.
इस आलोक में मुख्य अभियंता ने समायोजन की प्रक्रिया का निष्पादन करते हुए 1983 तक कार्यभारित स्थापना के कर्मचारियों को नियमित पत्रचार लिपिक के पद पर समायोजित किया गया. सभी समायोजित कर्मियों की वरियता दिनांक 01-03-1981 से किया गया. समायोजित कर्मियों पत्रचार संवर्ग में यह नियम लागू रहा, लेकिन लेखा लिपिकों को 25-30 वर्षो के बाद वेतन घटा दिया गया.
इसके कारण प्रभावित लेखा कर्मियों का वेतन अंतिम समय में पांच से छह हजार तक कम हो गया. इन्होंने कहा कि 31-07-13 को यह अवकाश ग्रहण करने जा रहे है, इससे उनको भी काफी नुकसान होगा.