मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के सोलह कॉलेजों के एनएसएस इकाई की मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है. विवि प्रशासन इन कॉलेजों के प्राचार्य द्वारा नये कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) की नियुक्ति के लिए नामों का प्रस्ताव नहीं भेजे जाने पर नाराज है. इन कॉलेजों के वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारियों का टर्म वर्षो पूर्व खत्म हो चुका है. ऐसे में विवि
प्रशासन ने निर्णय लिया है कि यदि इन कॉलेजों की ओर से नये कार्यक्रम पदाधिकारी के लिए शिक्षकों का पैनल नहीं भेजा जाता है तो वहां की एनएसएस इकाई को किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. इससे पूर्व इन कॉलेजों को अंतिम मौका दिया जायेगा.
कार्यक्रम पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्षो का होता है व उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया जा सकता है. पिछले दिनों विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने ऐसे सभी 26 कॉलेजों के कार्यक्रम पदाधिकारी को बदलने का निर्णय लिया था. इसके बाद सभी कॉलेजों से नये कार्यक्रम पदाधिकारी के लिए शिक्षकों का पैनल मांगा गया था.
इसमें से सिर्फ दस कॉलेजों ने अब तक शिक्षकों के नाम का पैनल भेजा है. इसमें से नौ कॉलेजों में नये कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है. अक्षयवट कॉलेज महुआ में जल्द ही नये कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी जायेगी. पर बांकी बचे 16 कॉलेजों ने अब तक नये कार्यक्रम पदाधिकारी के लिए नामों का पैनल नहीं भेजा है. इस संबंध में विवि प्रशासन की ओर से कॉलेज प्राचार्यो को स्मार पत्र भी भेजा जा चुका है.