– चार जोड़ी ट्रेनें रद्द, सात जोड़ी का परिवर्तित मार्ग- बरेली सिटी व कासगंज के बीच होगा इंटरलॉकिंग – 14 तक काठगोदाम व हरिहरनाथ भी नहीं चलेगीमुजफ्फरपुर. बरेली सिटी और कासगंज स्टेशनों के बीच इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. इस कारण कुछ टे्रनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसके साथ ही कुछ टे्रनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. सात जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. रद्द की गयी टे्रनें ़13 जनवरी से 15 जनवरी तक गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस अप व डाउन, 12 जनवरी से 14 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अप व डाउन, अंबाला से खुलने वाली 14524 अंबाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अप व डाउन, टाटा से खुलने वाली 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस अप व डाउन को रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी14 जनवरी से 18 जनवरी तक कई टे्रेनों को निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-चंदौसी-चनेटी-शाहजहांपुर के रास्ते चलाया जायेगा. इनमें 15909 न्यू तिनसुकिया-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस अप व डाउन, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 12392 नयी दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12318 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अप व डाउन ट्रेनें शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सत्याग्रह एक्स.15 तक नहीं चलेगी
– चार जोड़ी ट्रेनें रद्द, सात जोड़ी का परिवर्तित मार्ग- बरेली सिटी व कासगंज के बीच होगा इंटरलॉकिंग – 14 तक काठगोदाम व हरिहरनाथ भी नहीं चलेगीमुजफ्फरपुर. बरेली सिटी और कासगंज स्टेशनों के बीच इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. इस कारण कुछ टे्रनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसके साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement