सकरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को पंसस की विशेष बैठक प्रमुख अनिल राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन उप प्रमुख हसन नसीर ने की. बैठक में आरोप प्रत्यारोप के बीच हमारा गांव, हमारी योजना के तहत सभी पंचायतों की करीब तीन हजार योजनाओं को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बैठक शुरू होते ही मुखिया नकी अहमद ने बैठक की सूचना नहीं मिलने का आरोप लगाया. मुखिया के समर्थन में संघ के अध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक व उप प्रमुख भी उतर आये. इन्होंने कहा कि चार वर्षों से किसी भी बैठक की सूचना पत्र नहीं मिला है. इस पर शोर-शराबा होने लगा. बीडीओ दीपक राम ने आगे से सभी बैठकों की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस से देने की घोषणा की. जगदीशपुर के मुखिया राजेश कुमार ने आदेश के बावजूद सिहो एपीएचसी में सेवा आरंभ नहीं करने का आरोप पीएचसी प्रभारी पर लगाया. साथ ही विधान सभा को 24 घंटे के अंदर सेवा आरंभ करने की लिखित जवाब भेज कर गुमराह करने का आरोप भी प्रभारी पर लगाया. मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री अशोक ने मनियारी एपीएचसी में तीन वर्ष से गायब एएनएम के वेतन उठाने का मामला उठाया. इस पर प्रभार डॉ इरशाद अहमद ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर व कर्मी की कमी है. इसके कारण 24 घंटे की सेवा प्रभावित हो रही है. सूचना के बावजूद अनुपस्थित एमओ, सहायक गोदाम प्रबंधक, सहायक अभियंता जयप्रकाश, कनीय अभियंता पीएचइडी, विद्युत, पथ निर्माण विभाग सहित दस पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सीओ डॉ अरुण कुमार, पीओ आशुतोष कुमार, सीडीपीओ रीना कुमार, कनीय अभियंता पारसनाथ, शैलेंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख डॉ श्याम कल्याण सहित कई लोग मौजूद थे.
Advertisement
सकरा में पंसस की बैठक
सकरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को पंसस की विशेष बैठक प्रमुख अनिल राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन उप प्रमुख हसन नसीर ने की. बैठक में आरोप प्रत्यारोप के बीच हमारा गांव, हमारी योजना के तहत सभी पंचायतों की करीब तीन हजार योजनाओं को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement