18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निलंबित

– एसएओ पूर्वी के निरीक्षण में बंद थी उर्वरक दुकानें – किसानों ने की अधिक मूल्य पर यूरिया बिक्री की शिकायत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरयूरिया कालाबाजारी मामले में कृषि विभाग ने दो खुदरा दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इनमें साहेबगंज प्रखंड के रजवारा स्थित सलोनी ट्रेडर्स व साहेबगंज प्रखंड के सरैया चौक स्थित चौधरी […]

– एसएओ पूर्वी के निरीक्षण में बंद थी उर्वरक दुकानें – किसानों ने की अधिक मूल्य पर यूरिया बिक्री की शिकायत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरयूरिया कालाबाजारी मामले में कृषि विभाग ने दो खुदरा दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इनमें साहेबगंज प्रखंड के रजवारा स्थित सलोनी ट्रेडर्स व साहेबगंज प्रखंड के सरैया चौक स्थित चौधरी फर्टिलाइजर शामिल है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पश्चिमी राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों दुकान से किसानों को यूरिया की आपूर्ति नहीं हो रही थी. निरीक्षण के दौरान दोनों दुकान बंद था. सलोनी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर के बारे में बताया गया कि वह जिला मुख्यालय में किसी काम से गया है. इसलिए दुकान बंद था, लेकिन दुकान पर किसी को भी यूरिया बिक्री के लिए बैठा कर जाना चाहिए था. दुकान बंद रखना कालाबाजारी का संकेत है. सरैया चौक स्थित चौधरी फर्टिलाइजर भी बंद था. यहां किसानों ने बताया कि दुकान से 380 से 400 रुपये प्रति बैग यूरिया बिक्री होती है. दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. आखिर क्यों न आपके दुकान का लाइसेंस रद कर दिया जाये? दोनों की स्थिति से डीएओ को अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें