Advertisement
चंदे को लेकर हॉस्टल के छात्रों में भिडंत,18 घायल
विवि से लेकर कलेक्ट्रेट तक तोड़फोड़, फायरिंग सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवि के छात्रों के बीच फिर भिड़ंत हुई है. इससे विवि की छवि को फिर धक्का लगा है. अधिकारी इसे शर्मनाक बता रहे हैं, लेकिन शिक्षा के मंदिर में रहनेवाले छात्र हंगामे, तोड़फोड़ व अधिकारियों के साथ बदसलूकी को अपनी शान मान […]
विवि से लेकर कलेक्ट्रेट तक तोड़फोड़, फायरिंग
सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवि के छात्रों के बीच फिर भिड़ंत हुई है. इससे विवि की छवि को फिर धक्का लगा है. अधिकारी इसे शर्मनाक बता रहे हैं, लेकिन शिक्षा के मंदिर में रहनेवाले छात्र हंगामे, तोड़फोड़ व अधिकारियों के साथ बदसलूकी को अपनी शान मान रहे थे. शुक्रवार को जिस तरह से छात्रों ने संगठित होकर एक-दूसरे पर हमला किया, वो किसी हरियार बंद गिरोहों के बीच होनेवाली भिड़ंत जैसी थी.
इस दौरान कई बार प्रशासन को मूक दर्शक बने रहना पड़ा, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. यूनिवर्सिटी से समाहरणालय तक जाने के दौरान छात्रों ने जिस तरह से उत्पात मचाया, वो भी छात्रों की डरावनी तस्वीर ही पेश कर रहा था. सड़क पर जिसने भी छात्रों का रूप देखा, वो किनारे हो गया. दुकानदारों ने अपनी दुकानें समेटनी शुरू कर दी. छात्रों का उग्र रूप देख कर लोग परेशान थे, लेकिन छात्र तोड़फोड़ व मारपीट पर आमादा थे.
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान पथराव से लेकर फायरिंग तक हुई. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा.
संघर्ष की वजह से यूनिवर्सिटी रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा छात्र जख्मी हुये, जिसमें आधा दर्जन का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. 12.15 बजे शुरू हुआ छात्रों का हंगामा चार घंटे बाद लगभग 4.15 बजे समाप्त हुआ. देर शाम तक इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं हुई थी.
ऐसे शुरू हुआ मामला . विवि का फॉर्म वितरण काउंटर के पास निर्माण का काम किया जा रहा है. इस वजह से साइकिल स्टैंड के समीप पीजी थर्ड सेमेस्टर का नामांकन व परीक्षा फॉर्म साथ बिक रहा था. वहां कुछ लड़के फॉर्म खरीदने वाले छात्र-छात्राओं से सरस्वती पूजा के चंदा काट रहे थे. इसका कुछ छात्राओं ने विरोध किया. इसी बीच वहां ठक्कर बापा छात्रावास का एक छात्र फॉर्म खरीदने पहुंचा. रसीद काट रहे छात्रों ने उससे भी चंदा, मांगा तो उसने विरोध दर्ज कराया.
इसी को लेकर बहस होने लगी, तो चंदा काट रहे छात्रों ने उक्त छात्र की पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित छात्र वापस छात्रावास लौट आया. अपने साथियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद लगभग टक्कर बापा के लगभग पांच दर्जन से अधिक छात्र हॉकी स्टीक, डंडे, लाठी से लैस होकर चंदा काटने वाले की खोज में निकल पड़े.
टीचिंग ब्लॉक में तोड़फोड़. छात्रों को पता चला कि चंदा काट रहे छात्र पीजी भूगोल विभाग के तरफ भागा है, तब सभी वहां (न्यू टीचिंग ब्लॉक) पहुंच गये और भूगोल विभाग में तोड़फोड़ मचाने लगे. वर्ग कक्ष व कार्यालय की
कुर्सियां व मेज तोड़ दिये. इसी बीच ड्यूक हॉस्टल के छात्रों का समूह भी मौके पर आ गया और हंगामा कर रहे छात्रों पर पथराव करने लगा. पथराव से भूगोल विभाग में जमे ठक्कर बापा छात्रावास के छात्र भागने लगे. इन लोगों ने सोशल साइंस ब्लॉक के समीप फिर से छात्र मोर्चा थाम लिया. वहीं, से ड्यूक के छात्रों पर रोड़े बरसाने शुरू कर दिये.
होने लगी हवाई फायरिंग
रोड़ेबाजी में ठक्कर बापा छात्रावास गुट के पांच व ड्यूक हॉस्टल गुट के एक छात्र घायल हुआ, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. लगभग एक दर्जन छात्रों को हल्की चोटें आयी. रोड़ेबाजी के दौरान ही दोनों तरफ से छह राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. इसी दौरान सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. सिटी एसपी सीधे ठक्कर बापा छात्रावास पहुंचे, लेकिन वहां छात्रों ने मुख्य द्वार बंद कर दिया और सिटी एसपी को अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान छात्रों ने सिटी एसपी को जम कर खरी-खोटी सुनायी.
छात्रावासों की तलाशी
ठक्कर बापा छात्रावास के मुख्य द्वार पर लगभग आधा घंटा तक मशक्कत करने के बाद सिटी एसपी छात्रावास में पहुंचे, जहां कमरे की तलाशी ली और छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ की. वहां से निकल कर वे पीजी हॉस्टल वन व टू की तलाशी लेने के बाद एलएस कॉलेज के ड्यूक हॉस्टल की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कहीं कुछ नहीं मिला. ड्यूक एक कमरे में राकेश कुमार नाम का छात्र मिला, जो जख्मी था.
उसे लेकर सिटी एसपी एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायणयादव के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने विवि थानाध्यक्ष को ड्यूक हॉस्टल सील करने का निर्देश दिया. मगर प्राचार्य व शिक्षकों से मसले पर वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक हॉस्टल में रहने वाले छात्र बांड भर कर नहीं देंगे, तब तक वह नहीं खुलेगा. इस पर एक छात्र नेता ने तर्क दिया कि हॉस्टल एलॉट करने के पहले ही छात्र से बांड भरवा लिया जाता है. जो दोषी हैं, उन्हें गिरफ्तार करें. मगर हॉस्टल को सील नहीं करवायें. छात्र नेता के तर्क पर सिटी एसपी मान गये, लेकिन प्राचार्य से कहा कि जिन पर केस होगा, उन्हें हॉस्टल से निष्कासित करें.
लाइब्रेरी जा रहा था मैं
विवि थाना पर सिटी एसपी प्राथमिकी के लिए घंटों बैठे रहे, लेकिन दोनों ही गुटों में से कोई छात्र प्राथमिकी दर्ज कराने नहीं आये. ड्यूक हॉस्टल के घायल छात्र राकेश कुमार ने थानाध्यक्ष को यह लिखकर दिया कि वह सेंट्रल लाइब्रेरी के स्टडी सेंटर पर पढ़ने जा रहा था कि रास्ते में ठक्कर बापा हॉस्टल के कुछ छात्रों ने घेर कर मारपीट किया जिससे सिर में चोटें आयी. हमलावरों को नहीं पहचानते हैं. उसके बाद उसे थानाध्यक्ष ने मुक्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement