17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट तोड़फोड़ मामले में 102 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट तोड़फोड़ मामले में 102 पर प्राथमिकी- मलेरिया निरीक्षक ने दर्ज कराया मामला- नगर थाना पुलिस कर रही है जांच- फोटो व वीडियो फुटेज खंगाल रही पुलिस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकलेक्ट्रेट तोड़फोड़ मामले में नगर थाने में मलेरिया निरीक्षक के बयान पर दिनेश कुमार, रंभु कुमार को नामजद करते हुए 102 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की […]

कलेक्ट्रेट तोड़फोड़ मामले में 102 पर प्राथमिकी- मलेरिया निरीक्षक ने दर्ज कराया मामला- नगर थाना पुलिस कर रही है जांच- फोटो व वीडियो फुटेज खंगाल रही पुलिस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकलेक्ट्रेट तोड़फोड़ मामले में नगर थाने में मलेरिया निरीक्षक के बयान पर दिनेश कुमार, रंभु कुमार को नामजद करते हुए 102 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मजिस्ट्रेट ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे समाहरणालय में दंडाधिकारी के रूप में तैनात है. साढ़े तीन बजे के आसपास सैकड़ों छात्र लाठी, डंडे, हॉकी स्टिक व रॉड से लैस होकर मुख्य द्वार पर पहुंचे. आते ही गार्ड के लिए बनाये गये शेड में तोड़-फोड़ कर दिया. वे भाग कर पीआइआर पहुंच कर उपस्थित पुलिस कर्मी को पूरे मामले की जानकारी दी. इसी बीच उपद्रवियों ने पास के भारत माता पार्क में भी घुस कर तोड़-फोड़ करने लगे. पार्क मेंं लगे लाइट को तोड़ दिया. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भी ईंट-रोड़े बरसाये गये. आसपास व कोर्ट कैंपस की तरफ से लोगों ने भी उपद्रवियों को खदेड़ा, जिस पर छात्र भागने लगा. इस दौरान दो छात्र जख्मी हो गये. छात्रों के भीड़ में असामाजिक तत्व भी थे, जो उन्हें भड़का रहे थे. इधर, नगर थानेदार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर अन्य उपद्रवियों की पहचान फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है. देर रात तक कई लोगों की पहचान कर ली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें