25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आय से अधिक संपत्ति मामले में फैसला 12 को

– रक्सौल के मापतौल निरीक्षक के विरुद्ध निगरानी में दर्ज हुआ था मुकदमा- एक करोड़ 39 लाख की संपत्ति अर्जित करने का लगा था आरोपवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररक्सौल मापतौल निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के चल रहे मामले में निगरानी न्यायालय वन के न्यायाधीश कुमार प्रकाश सहाय को […]

– रक्सौल के मापतौल निरीक्षक के विरुद्ध निगरानी में दर्ज हुआ था मुकदमा- एक करोड़ 39 लाख की संपत्ति अर्जित करने का लगा था आरोपवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररक्सौल मापतौल निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के चल रहे मामले में निगरानी न्यायालय वन के न्यायाधीश कुमार प्रकाश सहाय को शुक्रवार को फैसला देना था. लेकिन अब फैसले की तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गयी है. विदित हो कि निगरानी ब्यूरो पटना ने रक्सौल के तत्कालीन मापतौल निरीक्षक के पटना स्थित लालजी टोला में छापेमारी कर एक करोड़ 39 लाख की संपत्ति जब्त की थी. उनके विरुद्ध निगरानी थाना कांड संख्या 71/2009 दर्ज किया था. निगरानी ने पटना के लालजी टोला स्थित आवास को 30 लाख, पटना के पीरमुहानी स्थित मकान का 20 लाख मूल्यांकन किया था. साथ ही बेटा राजीव, सुमन, पतोहू नीलू व पत्नी प्रमिला के नाम विभिन्न बैंकों में जमा राशि, 42 जमीन संबंधी दस्तावेज व घर से 20 लाख 12 हजार बरामद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें