मुजफ्फरपुर: रोटरी आम्रपाली क्लब मुजफ्फरपुर का पदस्थापना समारोह सोमवार को मुजफ्फरपुर क्लब सभागार में धूम-धाम से मनाया गया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय जायसवाल ने नए अध्यक्ष संजीव चौधरी को पद्भार सौंपा. वहीं संस्थापक डॉ. रामजी प्रसाद के नेतृत्व में नव पदस्थापित अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को उनके दायित्व का बोध कराया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आइजी पंकज दाराद ने क्लब द्वारा सामाजिक दायित्वों के तहत किये गए कार्यो की सराहना की. रोटरी की पहल का नतीजा है कि आज भारत पोलियो मुक्त घोषित हो सका है. शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, पीड़ित मानवता सेवा के क्षेत्र में इनका योगदान अमूल्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता नए अध्यक्ष संजीव चौधरी ने करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है इसका वह पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.
साथ ही सभी सदस्यों से सहयोग का आह्वान किया. नए सदस्य के रूप में मुरली मनोहर ने सदस्यता ग्रहण की और अतिथियों का स्वागत डॉ. शोभना चंद्रा ने किया. नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष डॉ. पल्लवी सिन्हा, जितेंद्र प्रसाद, संजय मेहरोत्र, सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष रतन कुमार चोपड़ा, निदेशक डॉ. एसपी श्रीवास्तव, डॉ. रामजी प्रसाद, डॉ. शोभना चंद्रा, डॉ. दयानंद, डॉ. एनकेपी सिंह, डॉ एन किन्जल्क शामिल है. मौके पर पीडीजे डॉ जेपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय जायसवाल, नील कमल, डॉ. एनकेपी सिंह, एसपी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
Advertisement
नए अध्यक्ष संजीव चौधरी ने किया पदभार ग्रहण
मुजफ्फरपुर: रोटरी आम्रपाली क्लब मुजफ्फरपुर का पदस्थापना समारोह सोमवार को मुजफ्फरपुर क्लब सभागार में धूम-धाम से मनाया गया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय जायसवाल ने नए अध्यक्ष संजीव चौधरी को पद्भार सौंपा. वहीं संस्थापक डॉ. रामजी प्रसाद के नेतृत्व में नव पदस्थापित अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को उनके दायित्व का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement