संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने हाल ही में अपने विभाग में डीपीओ का कार्य आवंटित किया है. मामला सामने आया है कि कार्य आवंटन में वरीयता को नजरअंदाज किया गया है. जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का सख्त आदेश था कि प्रोन्नति के बाद वरीयता के आधार पर ही कार्य आवंटन किया जाये. यही नहीं, आवंटन के बाद विभागीय स्तर पर जिला प्रशासन से भी अनुमोदन करा लिया गया है जो विभागीय आदेश का उल्लंघन है. डीइओ के इस फैसले से पूरी शिक्षण प्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है. हाल ही में प्रोन्नति के बाद सात डीपीओ का जिला में तबादला हुआ था. इसमें से पांच को डीपीओ का प्रभार दिया गया है. यदि वरीयता के अनुसार कार्य का आवंटन होता है, तो विभागों में पदाधिकारियों का उलटफेर हो सकता है. बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी. वहीं पहले से जमे अधिकांश पदाधिकारियों का डिमोशन भी हुआ. ऐसे में आरडीडीई को डीइओ, डीइओ को डीपीओ व डीपीओ को पीओ के पद पर तबादला किया गया. आदेश के बाद जिले के तीन डीपीओ पीओ बनाये गये. प्रोन्नति के बाद डीइओ ने मोहम्मद हुसैन अंसारी को डीपीओ आरएमएसएस व साक्षरता, अवनिंद्र कुमार सिन्हा को डीपीओ स्थापना, कैलाश कुमारी को डीपीओ लेखा एवं योजना, नीता कुमारी पांडेय को डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान व मोहम्मद असगर अली को डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना का कार्य भार सौंपा.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीपीओ के कार्य आवंटन में वरीयता नजरअंदाज
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने हाल ही में अपने विभाग में डीपीओ का कार्य आवंटित किया है. मामला सामने आया है कि कार्य आवंटन में वरीयता को नजरअंदाज किया गया है. जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का सख्त आदेश था कि प्रोन्नति के बाद वरीयता के आधार पर ही कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement