21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द बनेगा ट्रैफिक प्लान

मुजफ्फरपुर: ट्रैफिक व अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने रविवार को अधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान श्रवणी मेला में आने वाले कांवरियों के मार्ग व ठहराव स्थल की स्थिति का भी जायजा लिया गया. सबसे पहले डीएम का काफिला सिकंदरपुर स्थित निर्माणाधीन इंडोर […]

मुजफ्फरपुर: ट्रैफिक व अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने रविवार को अधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान श्रवणी मेला में आने वाले कांवरियों के मार्ग व ठहराव स्थल की स्थिति का भी जायजा लिया गया. सबसे पहले डीएम का काफिला सिकंदरपुर स्थित निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम पहुंचा. स्टेडियम में चल रहे कार्य के निरीक्षण के बाद संवेदक को दर्शक दीर्घा में कुछ फेरबदल करने को कहा गया . साथ ही स्टेडियम का काम निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये गये.

दो साल से छह धूर जमीन के अधिग्रहण नहीं होने के कारण अधर में लटकी लक्ष्मी चौक – सिकंदरपुर नयी सड़क का भी डीएम ने निरीक्षण किया. इस मामले का त्वरित निष्पादन के लिए जिला भू- अजर्न पदाधिकारी को निर्देश दिया. रामेश्वर कॉलेज के सामने मन के जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए मुशहरी सीओ को कहा गया. भगवानपुर चौक पहुंचने के बाद इसके चारों तरफ के अतिक्रमण को चिह्न्ति किया गया. खासतौर पर पशुपालन विभाग के सामने के सब्जी व फल मंडी को अलग स्थान पर ले जाने का निर्णय लिया गया.

खबरा में शिफ्ट होगा सदर थाना
भगवानपुर चौक के बगल में स्थित सदर थाना को खबरा में शिफ्ट किया जायेगा. डीएम ने थाना के निरीक्षण के बाद एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को खबरा में थाना के लिए जमीन चिह्न्ति करने को कहा है. गौरतलब है कि सदर थाना ललित नारायण बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज की जमीन में स्थित है. इसे वहां शिफ्ट करने के लिए काफी दिनों से योजना बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें