मुजफ्फरपुर: स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर जमालपुर से निकला रथ रविवार को बेला स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम पहुंचा. यहा रथ की विधिवत पूजा की गयी. इसके बाद रथ यात्र नगर भ्रमण के लिए निकाली गयी. यह रथ पानी टंकी, हरिसभा, कल्याणी, जवाहर लाल रोड, टावर, माड़ीपुर, छाता चौक व अघोरिया बाजार होते हुए वापस रामकृष्ण सेवाश्रम पहुंची.
रथ पर सेवाश्रम के सचिव स्वामी भावात्मानंद सहित कई विद्वान मौजूद थे. रास्तें में जगह-जगह रथ का स्वागत किया गया. रथ पर सवार विद्वानों ने लोगों को स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया. इस मौके पर डॉ विजय कुमार जायसवाल, डॉ अरुण कुमार सिंह, श्रीनारायण प्रसाद सिंह, स्वामी एकदेवानंद महाराज मुख्य रूप से शामिल थे.