।। देवेश ।।
मुजफ्फरपुर : सेना में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. चक्कर मैदान स्थित मुजफ्फरपुर सेना भरती कार्यालय बारिश के बाद अक्तूबर, नवंबर में ओपेन रैली के जरिये मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के बेतिया, शिवहर, मोतिहारी आदि जिलों के बेरोजगार युवाओं की बहाली करेगा. इसको लेकर कवायद शुरू कर
इसमें मैट्रिक, इंटरमीडिएट व स्नातक पास साढ़े 17 साल से साढ़े 23 साल के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं. रैली मुजफ्फरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में होने की उम्मीद है. हालांकि सेना भरती कार्यालय ने अब तक इसके लिए कोई तिथि व स्थल का निर्धारण नहीं किया है.
अधिकारियों का कहना है कि हेड क्वार्टर से जैसे ही मंजूरी मिल जाती है, वैसे ही अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर बहाली की तिथि व स्थल की घोषणा कर दी जायेगी. बता दें कि सेना भरती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने पिछले पांच मार्च से 11 मार्च तक दरभंगा के नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय (पोलो ग्राउंड) में बहाली के लिए ओपेन रैली निकाला था. इसमें दरभंगा जिला के अलावा समस्तीपुर, मधुबनी व सीतामढ़ी के मैट्रिक, इंटरमीडिएट व स्नातक पास काफी संख्या में बेरोजगार युवाओं को शामिल किया गया था.
दौड़, बिम, मेडिकल व लिखित परीक्षा पास करने के बाद करीब डेढ़ हजार छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. उस समय इसमें सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी एविएशन/अमुनिशन, सैनिक नर्सिग सहायक, सैनिक तकनीकी (ड्रेसर), सैनिक लिपिक स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेडमैन आदि पदों पर बहाली
हुई थी.
* अक्तूबर, नवंबर में सेना बहाली के लिए निकल सकती है ओपेन रैली
* मार्च में दरभंगा के पोलो ग्राउंड में हुई थी ओपेन रैली
* साढ़े 17 से साढ़े 23 साल के बेरोजगार युवाओं को मिल सकता है मौका
* मुजफ्फरपुर के अलावा बेतिया, मोतिहारी व शिवहर जिला के युवा हो सकते हैं शामिल
हेड क्वार्टर से मंजूरी मिलने के बाद तिथि व स्थल का होगा निर्धारण