-शाम सवा चार बजे ही आ गयी थी आम्रपाली एक्सप्रेस -एक झोला लेकर ट्रेन से उतरी थी पीडि़ता वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जंकशन पर किस ट्रेन से किशोरी उतरी थी, इस सवाल का जबाव न तो पीडि़ता के पास है और नहीं विनोद के पास. पीडि़ता ने पुलिस को बयान दिया है कि वह रविवार की रात साढ़े आठ बजे जंकशन पर लुधियाना से आयी थी. ट्रेन से उतर कर वह विनोद से मिली थी. उसके साथ ट्रेन में लुधियाना में रहने वाली पड़ोसी महिला था. लेकिन जब उससे महिला का नाम पूछा गया तो वह नाम भी बताने में अनभिज्ञता जाहिर की. विनोद से पूछा गया कि जिस महिला के साथ वह आयी है, उसका मोबाइल नंबर बताओ. इस पर भी उसने जानकारी नहीं दी. छानबीन से पता चला कि रविवार को लुधियाना से आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से शाम सवा चार बजे आयी थी. सरयू जमुना एक्सप्रेस सोमवार तड़के पांच बजे जंकशन पहुंची थी. जीआरपी का कहना था कि रात आठ बजे के आसपास कोई ट्रेन लुधियाना से नहीं आयी है. ट्रेन का मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि उसके पास एक झोला बरामद किया गया है. वस्त्र की होगी जांच पीडि़ता के अंग वस्त्र की एफएसएल टीम जांच करेगी. पुलिस ने पीडि़ता के कपड़े को जब्त किया है, जिस पर खुून का धब्बा लगा हुआ पाया गया है. यहीं नहीं, जितेंद्र के कमरे से जब्त बिछावन की भी जांच होगी. उस पर दाग क निशान मिले है. मौके से दो कंबल, एक रंगीन चादर जब्त किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रेन के सवाल पर चुप्पी साध गया विनोद
-शाम सवा चार बजे ही आ गयी थी आम्रपाली एक्सप्रेस -एक झोला लेकर ट्रेन से उतरी थी पीडि़ता वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जंकशन पर किस ट्रेन से किशोरी उतरी थी, इस सवाल का जबाव न तो पीडि़ता के पास है और नहीं विनोद के पास. पीडि़ता ने पुलिस को बयान दिया है कि वह रविवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement